री‍क्रिएट वर्जन है बाबूमोशाय बंदूकबाज का नया गाना ‘घुंघटा’

घुंघटामुंबई। फिल्‍म बाबूमोशाय बंदूकबाज का नया गाना ‘घुंघटा’ लॉन्‍च हुआ है। घुंघटा फिल्‍म बाबूमोशाय बंदूकबाज का तीसरा गाना है। इससे पहले फिल्‍म के दो गाने लॉन्‍च हो चुके हैं।

फिल्म का तीसरा गाना 70 के दशक के मशहूर गाने ‘कोई उठाए मेरा घुंघटा’ का रिक्रिएट वर्जन है। घुंघटा साल 1979 में आई फिल्म ‘ढ़ोंगी’ में दर्शाया गया था।

यह भी पढ़ें :  ‘क्‍वीन’ से काफी अलग लेकिन दमदार है अल्हड़ ‘सिमरन’ का ट्रेलर

फिल्‍म ढ़ोंगी में यह गाना रणधीर कपूर और नीतू सिंह पर फिल्‍माया गया था। फिल्‍म ढोंगी में इस गाने को किशोर किमार और आशा भोसले ने गाया था। वहीं इसके रिक्रिएट वर्जन को नेहा कक्‍ड़ ने गाया है।

फिल्‍म का तीसरा गाना आइटम सॉन्‍ग की तरह पेश किया गया है। गाने के गोल तो अच्‍छे हैं ही सथ ही इसमें दर्शाया गया डांस भी एनर्जी से भरपूर है।

इससे पहले फिल्‍म के दो गाने ‘बर्फानी’ और ‘ऐ सैयां’ लॉन्‍च हो चुके हैं। फिल्‍म के शुरुआती दो गानों में भी काफी एनर्जी दिखी थी। पहले गाने बर्फीनी में काफी बोल्‍ड सीन की भरमार थी।

यह भी पढ़ें :  ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के नए सीजन का स्‍क्रीनप्‍ले लीक, हैकर ने मांगी मोटी रकम

पहले गाने के अलावा ट्रेलर में भी नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और बिदिता बाग के बीच में कई हॉट किसिंग सीन नजर देखने को मिले थे। कुशान नंदी द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्‍म को किरन श्‍याम श्रॉफ और अश्मिथ कुंदर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म का ट्रेलर भी ऑडियंस को खासा पसंद आया है।

बिते दिनों यह फिल्म सेंसर बोर्ड के द्वारा 48 कट लगाने की वजह से चर्चा में बनी हुई थी। फिल्‍म पर्दे पर 25 अगस्‍त को रिलीज होने वाली है। फिल्‍म में नवाजुद्दीन कॉन्‍ट्रैक्‍ट किलर के किरदार में हैं। फिल्‍म में नवाजुद्दीन और बिदिता के अलावा, ताहिर भसीन मुख्‍य किरदार में नजर आएंगे।

 

 

https://youtu.be/gALGcXrEaZw?t=9

LIVE TV