‘क्वीन’ से काफी अलग लेकिन दमदार है अल्हड़ ‘सिमरन’ का ट्रेलर
मुंबई। कंगना रानौत की अपकमिंग फिल्म सिमरन का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है। एक बार फिर मजबूत किरदार से कंगना सबको दीवाना बनाने की तैयारी में हैं।
ट्रेलर में कंगना का किरदार पर्दे पर निभाए गए उनके बाकी किरदारों से काफी मिलता जुलता है। हालांकि ये किरदार बाकी किरदारों से काफी हटकर है।
एक बार फिर कंगना पर्दे पर दमदार किरदार निभाने जा रहीद हैं। ट्रैलर के मुताबिक कहानी सिमरन की है, जो तलाकशुदा है। सिमरन को जुए और चोरी की लत है।
ट्रेलर से पहले फिल्म सिमरन का टीजर और इसके पोस्टर लॉन्च हो चके हैं। ट्रेलर से कुछ घंटो पहले लॉन्च किए पोस्टर से ट्रेलर लॉन्च की टाइमिंग बताई गई थी।
यह भी पढ़ें: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने कायली जेनर को कहीं का नहीं छोड़ा
इससे पहले फिल्म का टीजर लॉन्च हो चुका है। फिल्म ‘सिमरन’ का टीजर भी अच्छा था। लेकिन टीजर ने कंगना की फिल्म ‘क्वीन’ की याद दिलाई थी। सिमरन का ट्रेलर फिल्म क्वीन से काफी अलग है।
कंगना की बाकी फिल्मों की तरह कंगनी यह फिल्म में भी ‘वुमन सेंट्रिक’ है। टीजर और पोस्टर में केवल कंगना ही नजर आई हैं।
यह भी पढ़ें: तीसरे पोस्टर में दिखा फुकरापंती का अलग लेवेल, हेडलेस हुए फुकरे
कंगना की फिल्म सिमरन पर्दे पर 15 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है। सिमरन फिल्म को अपूर्व असरानी ने प्रोड्यूस की है।