चंडीगढ़। चंडीगढ़ में एक IAS की बेटी वर्णिका कुंडू के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त को जांच में शामिल होने के लिए समन जारी किया है। इसमें आज 11 बजे से उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मंगलवार की शाम को विकास ने पुलिस से समन लेने से इंकार कर दिया, तो उसके सेक्टर-7 स्थित घर पर पुलिस ने समन चिपका दिया। उधर, हरियाणा के विपक्षी दलों ने इस मामले की जांच सीबीआई या हाई कोर्ट के वर्तमान जज से कराने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में एक कार का एसयूवी द्वारा पीछा करना दिख रहा है। ग्यारह सेकेंड के फुटेज में वाहन में बैठे लोगों या वाहन के नम्बर स्पष्ट रूप से नहीं दिख रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने पांच सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाले हैं। चंडीगढ़ के एसएसपी इश सिंघल ने कहा कि हम सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं। हरियाणा में विपक्षी दलों ने एक महिला का पीछा करने की घटना को शर्मनाक करार दिया और प्रदर्शन किया।
उन्होंने मामले की जांच सीबीआई या उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराने की मांग की है। आईएनएलडी, कांग्रेस और भाकपा सहित विपक्षी दलों ने चंडीगढ़ पुलिस पर बीजेपी के दबाव में काम करने के आरोप लगाए। आईएनएलडी के प्रमुख अशोक अरोड़ा ने कहा कि स्पष्ट है कि पुलिस बीजेपी के दबाव में काम कर रही है। आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। हम सीबीआई या उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से जांच कराने की मांग करते हैं।
Chandigarh: Police summons Haryana BJP President's son Vikas Barala at 11 am today, in stalking case pic.twitter.com/tVtTESfAor
— ANI (@ANI) August 9, 2017
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का ‘अंधा कानून’, 12वीं की छात्रा को प्रधान के बटे ने सरेराह उतारा मौत के घाट
बताते चलें कि शुरूआती जांच में चंडीगढ़ पुलिस का ये भी कहना था कि 9 जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरों में से 5 सीसीटीवी कैमरे खराब थे और बाकी 4 सीसीटीवी कैमरों में कुछ खास रिकॉर्ड नहीं हुआ। आपको बताते हैं कि घटनास्थल की शुरूआत से लेकर विकास बराला और आशीष के पकड़े जाने वाले इलाके तक सीसीटीवी लगे वह 9 पॉइंट, जहां से पुलिस को पुख्ता सबूत मिल सकते हैं। हालांकि, इनमें से पांच जगहों पर से पुलिस को फुटेज मिल गया है।
यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: अहमद पटेल बने कांग्रेस के ‘बाजीगर’, शाह-स्मृति की जोड़ी ने भी दिखाया कमाल