जेनिफर के लिए ‘बेहद’ बुरी खबर और बिग बी फैंस के लिए अच्छी
मुंबई। जनिफर विंगेट के फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा हैं। सोनी चैनल पर टेलिकास्ट होने वाला शो ‘बेहद’ के ऑफ एयर होने की खबर ने फैंस के पैरों तले ज़मीन खिसका दी है। एक ओर जहां जेनिफर और बेहद के फैंस दुखी हैं वहीं बिग बी के फैंस के लिए भारी खुशखरी है।
शो अब खत्म होने की कगार पर आ गया है लेकिन बेहद और जेनिफर के फैंस का शो के प्रति लगाव कम नहीं हुआ है। शो का आखिरी एपिसोड 22 अगस्त को शूट होने वाला है। इन दिनों शो में काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिले हैं।
यह भी पढ़ें: अर्जुन की फिल्म ‘डैडी’ का पहला गाना लॉन्च, याद आया 70 का दशक
माया के मायजाल में अभी भी अर्जुन फंसा हुआ है। हालांकि अर्जुन के सामने माया के सच का बहुत पहले ही पर्दाफाश हो चुका है। फिल्हाल शो बंद होने के बाद बेहद की स्टारकास्ट किस शो में नजर आएगी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें: #Friendship Day Special: इन बॉलीवुड गानों ने बनाया दोस्ती को और भी खास
शो ने अभी अपने एक साल भी पूरे नहीं किए हैं। बेहद का पहला एपिसोड बीते साल 11 अक्टूबर को टेलिकास्ट हुआ था। एक ओर जहां फैंस को जेनिफर का साथ छूट जाने की जल्दी का अफसोस है। वहीं बिग बी के फैंस इस खबर से बहुत खुश है।
बता दें, बेहद को कौन बनेगा करोड़पति रिप्लेस करने वाला है। कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन जल्द शुरू होने वाला है। नए सीजन को भी बिग बी ही होस्ट करते नजर आएंगे। शो के जल्द टेलिकास्ट होने की उममीद से बिग बी के फैंस बेहद खुश हैं।
https://youtu.be/cRDLFWM89jY?t=4