गूगल क्रोम के लिए नेटिव एड-ब्लॉकर करेगी लांच

गूगलसैन फ्रांसिसको| सर्च इंजन दिग्गज गूगल अगले साल क्रोम ब्राउसर के लिए बिल्ट-इन एड ब्लॉकर लांच कर सकती है। मीडिया रिपोर्टों से यह जानकारी मिली। यह एड ब्लॉकर ‘क्रोम केनेरी’ एप ब्राउसर में देखा गया है, जिससे पता चलता है कि यह कैसा दिखेगा।

टेक क्रंच की रिपोर्ट में मंगलवार को बताया गया कि यूजर्स इस एड ब्लॉकर को गूगल प्ले स्टोर से ‘क्रोम केनेरी’ ब्राउसर को डाउनलोड कर आजमा सकते हैं।

गूगल ने यह साफ किया है कि वह ‘घुसपैठिया विज्ञापनों’ से निपटना चाहती है। अवरूद्ध होने वाली सामग्री का निर्धारण ‘बेहतर विज्ञापन के लिए साझेदारी’ नाम का समूह करेगा, जिसका गूगल भी सदस्य है।

यह भी पढ़ें: स्कूली छात्राओं ने जवानों के लिए राखियां भेजीं

इस समूह के अन्य सदस्यों में न्यूज कॉर्प, फेसबुक और वाशिंगटन पोस्ट है।

रिपोर्ट में कहा गया कि गूगल अगले साल किसी समय इस फीचर को लांच करेगी।

क्रोम में बिल्ट इन एड ब्लॉकर को जोड़ने से एक नई बहस छिड़ सकती है, क्योंकि गूगल का ज्यादातर राजस्व उसके खुद के विज्ञापन कारोबार से आता है।

LIVE TV