
नई दिल्ली| स्वीडन इंडिया नोबल मेमोरियल क्विज प्रतियोगिता का 11वां संस्करण दो अगस्त से इंदौर में शुरू होने जा रही है। स्वीडन दूतावास द्वारा आयोजित यह प्रतिष्ठित क्विज श्रृंखला स्वीडन इंडिया नोबेल मेमोरियल वीक का एक भाग है। स्वीडन इंडिया नोबेल मेमोरियल क्विज 2017 के पहले क्वालिफाइंग राउंड का आयोजन इंदौर के इंडियन इंसटीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में किया जाएगा।
यूपीएससी परीक्षा में गलत प्रश्नों के मामले की सुनवाई 1 अगस्त को
भारत के 11 शहरों के कॉलेजों और विश्विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र क्षेत्रीय राउंड्स में प्रतिस्पर्धा करेंगे और हर शहर से विजेता टीम ग्रांड फिनाले के लिए क्वालिफाई होगी, जिसका आयोजन अक्टूबर में दिल्ली में होगा। राष्ट्रीय क्विज के विजेताओं को सभी खर्चो के भुगतान के साथ स्वीडन के दौरे का मौका मिलेगा, जहां वे साझेदार कंपनियों के मुख्यालयों, स्वीडिश विश्वविद्यालयों एवं नोबेल म्युजियम का दौरा कर सकेंगे।
साल 2008 में शुरू की गई स्वीडन इंडिया नोबल क्विज पिछले सालों के दौरान तेजी से लोकप्रिय हुई है। उम्मीद की जा रही है कि इस साल के संस्करण में 11 शहरों से 3,000 से अधिक विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।
यूपीपीसीएल में ऑफिस असिस्टेंट व स्टैनोग्राफर के पदों के लिए निकली हजारों वैैैैकेंसी
मास्टरमाइंड सेमी-फाइनलिस्ट तथा कौन बनेगा करोड़पति के कंटेंट एडिटर कुनाल सावरकर प्रतियोगिता के लिए क्विज मास्टर होंगे। क्विज सभी अंडर-ग्रेजुएट एवं पोस्ट-ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए खुली है। क्वालिफाइंग राउंड्स का आयोजन इंदौर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई और नई दिल्ली सहित 11 शहरों में किया जाएगा।