

रिटायर्ड जस्टिस सी.के. ठक्कर इस समिति के अध्यक्ष होंगे। इस साल के विजेताओं के चयन के लिए समिति की बैठक 3 अगस्त को होगी। समिति के अन्य सदस्य मुकुंद किलेकर (मुक्केबाज), एम.आर. मिश्रा (पत्रकार), सुनील डबास (कबड्डी), एस कन्नन (पत्रकार), संजीव कुमार (पत्रकार), लता माधवी (पैरा एथलीट), इंजेती श्रीवास्तव (महानिदेशक साई), अनिल खन्ना (खेल प्रशासक) और राजवीर सिंह (संयुक्त सचिव खेल मंत्रालय) शामिल हैं।
इसके अलावा पीवी सिंधु, सायना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और पी. कश्यप जैसे खिलाड़ी देने वाले दिग्गज कोच पुल्लेला गोपीचंद को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। गोपीचंद, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद अवॉर्ड की कमेटी में चुने गए हैं। गोपीचंद के साथ-साथ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बिलियर्ड्स प्लेअर पंकज अडवाणी को भी कमेटी का हिस्सा बनाया गया है। गोपीचंद द्रोणाचार्य और ध्यानचंद अवॉर्ड की कमेटी में चुने गए हैं।