अखिलेश यादव ने कसा नीतीश पर तंज, ट्वीट किया- ना-ना करते प्यार तुम्ही से कर बैठे

अखिलेश यादवलखनऊ। नीतीश कुमार फिर लालू का साथ छोड़कर एनडीए के पाले में पहुंच गए हैं। इस्तीफे के 12 घंटे के अंदर फिर वे बिहार की सत्ता संभालने जा रहे हैं लेकिन इस बार साथी बदल गए हैं। लालू की जगह अब बीजेपी साथ है। तेजस्वी की जगह अब सुशील मोदी डिप्टी सीएम होंगे। कोई इसे नीतीश का मास्टरस्ट्रोक बता रहा है तो कोई नीतीश की घर वापसी।

सोशल मीडिया पर जहां लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है तो वहीं सियासी दलों और नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने नीतीश के इस कदम पर तंज कसते हुए कहा कि ना-ना करते प्यार तुम्ही से कर बैठे।

LIVE TV