बाबा रामदेव का ये नुस्खा चीन पर पड़ेगा भारी, निकल जाएगी अकड़, गिड़गिड़ा कर मांगेगा माफी  

रामदेव का नुस्खा चीन पर भारीनई दिल्ली। पतंजलि इंडस्ट्रीज के मलिक और योग गुरु बाबा रामदेव ने दावा किया कि उनके पास एक ऐसा फ़ॉर्मूला है, जिससे चीन भारत के सामने नाक रगड़ने पर मजबूर हो जाएगा। बाबा ने भारत के ऊपर चीन द्वारा लगाये गए सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि भारतीय बाजारों से चीन को एक पैसा नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा इस बात का ध्यान हम सभी भारत वासियों को रखना हैं।

रामदेव का नुस्खा चीन पर भारी

खुलासा : आतंकियों तक पैसे पहुंचाने के लिए ये तरीका इस्तेमाल करते हैं हुर्रियत नेता

बाबा ने चीन को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि भारतीय बाजार ही चीन का सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने कहा हम सभी भारत वासियों को चीनी प्रॉडक्ट्स का बहिष्कार कर देना चाहिए।

बाबा ने कहा जरा आप खुद एक बार सोच के देखिए कि अगर हम चीनी सामान न खरीदें तो उसे कितना घाटा होगा।

बाबा ने दावा किया कि अगर हम सभी भारत वासी चीनी प्रॉडक्ट्स का बहिष्कार कर देते हैं तो चीन को भारत के सामने नाक रगड़ने पर मजबूर होना होगा।

उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो चीन निश्चित तौर पर अपने कदम पीछे खींच लेगा।

LIVE TV