
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म ‘कार्बन’ का आज टीजर लॉन्च होने वाला है। टीजर लॉन्च होने से पहले फिल्म के दो पोस्टर लॉन्च हो चुके हैं। फिल्म कार्बन का सबसे पहला पोस्टर बीते दिन जैकी भगनानी ने शेयर किया था। इसके बाद बीती रात प्रची देसाई ने एक नया पोस्टर शेयर कर फिल्म के टीजर लॉन्च की डेट की जानकारी दी थी।
यह भी पढ़ें : जेम्स बांड की 25वीं फिल्म नवंबर, 2019 में होगी रिलीज
एक ओर जहां पहले पोस्टर में जैकी भगनानी नजर आए थे। वहीं दूसरे पोस्टर में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का फर्स्ट लुक सामने आया है। फिल्म कार्बन के दूसरे पोस्टर को प्राची देसाई ने ट्विटर पर पोस्ट किया है।
फिल्म कार्बन में जैकी, नवाज़ुद्दीन और प्राची मुख्य किरदार में हैं। जैकी काफी लंबे समय बाद पर्दे पर नजर आने वाले हैं। जैकी आखिरी बार पर्दे पर साल 2015 की फिल्म ‘वेलकम टू कराची’ में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें : फिल्म ‘रागदेश’ के जूकबॉक्स में सुनाई पड़े बंगाली बोल, नए गाने लॉन्च
फिल्म का दूसरापोस्टर शेयर करते हुए प्राची ने लिखा है कि सका टीजर 27 जुलाई को आएगा।
‘कार्बन’ एक शॉर्ट फिल्म हैं। इसकी कहानी ग्लोरबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर विषय पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी साल 2067 के समय में रखी गई है।
जैकी भगनानी ने कहा, ‘मैं इस फिल्म के जरिए पर्यावरण के बारे में लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रहा हूं और यह फिल्म यह बात रखने का एक मंच है।’
#CARBON. Teaser out on #27thJuly
?@Nawazuddin_S @jackkybhagnani pic.twitter.com/Gp9PgBnHoI— Prachi Desai (@ItsPrachiDesai) July 25, 2017
Thank u sooo much for giving us the platform to #makeadifference @WizAndreTimmins love u guysss @IIFA https://t.co/zTkGoyDaaR
— Jackky Bhagnani (@jackkybhagnani) July 26, 2017