कंगना का बयान ऋतिक को लग रहा नाटक!
मुंबई। पिछले कुछ दिनों से चल रहे विवाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और ऋतिक रोशन ने अब अपने बयान दे दिए हैं। यह विवाद अभी भी ज़ारी है। उन दोनों ने ही एक-दूसरे पर लीगल नोटिस ज़ारी किया था। हालाँकि इस मामले पर ऋतिक रोशन की टीम का कहना है कि इससे पहले भी काफी नाटक हो चुका है और कंगना का यह नाटक अभी भी ज़ारी है।
इस मामले में कंगना ने भी बयान दिया है। उनका कहना है कि मुझे साइबर सेल जाने के लिए कहा गया था, लेकिन इसमें काफी देर हो गई थी। हालाँकि अब उन्होंने अपना बयान दर्ज करवा दिया है। कंगना के बयान दर्ज होने के बाद उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि उनको इस बात का पूरा भरोसा है कि यह कोई झूठ नहीं है। कंगना के वकील का कहना है कि उनकी क्लाइंट कंगना किसी के भी दबाब में नहीं आएँगी।
कंगना के बयान पर भड़की ऋतिक की टीम
इस मामले में ऋतिक के वकील ने एक बयान दिया है। उनका कहना है कि ‘हम इस कदम का स्वागत करते हैं, लेकिन इसमें काफी देरी हो गई है। किसी भी में बयान दर्ज करवाना सबसे पहला काम होता है, लेकिन इससे पहले बहुत नाटक और देरी हो चुकी है।’ इतना ही नहीं, वकील ने आगे कहा कि ‘पुलिस उनके इस बयान से खुश है कि नहीं यह तो जांच एजेंसियों से जवाब के बाद ही पता चलेगा। उनका कहना है की बिना जांच किये कुछ भी तय करना सही नहीं है। वहीं, कंगना के वकील का यह भी कहना है की फिल्म इंडस्ट्री से लेकर पूरी दुनिया को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि कंगना गलत नहीं हैं। कंगना का बयान सामने आने के बाद अब साफ़ हो जायेगा की कौन कितने पानी में है। कंगना के वकील के मुताबिक उनकी क्लाइंट के बयान के बाद दुनिया भी जान सकेगी कि लडकियां किसी से नहीं डरतीं।