
मुंबई। बोल्ड सीन की वजह से विवादों में रहीं अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ 21 जुलाई को रीलिज हो चुकी है। बॉलीवुड के विशेषज्ञों की माने तो अब तक किसी भी फिल्म में इतने बोल्ड सीन नहीं थे जितना की ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ में हैं। इस वजह से इस फिल्म को रिलीज करने में तय समय से ज़्यादा वक्त लगा। इस फिल्म के जरिए समाज में लड़कियों के प्रति हो रहे भेदभाव को बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाया गया है।
आपको बता दें कि रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म ने 11 इंटरनेशनल अवॉर्ड जीत लिए हैं। वैसे बहुत कम लोगों को ये बात पता है कि इस फिल्म के जितने भी बोल्ड सीन स्क्रीन के सामने आए हैं उससे कहीं ज्यादा बोल्ड सीन्स पर सेंसर बोर्ड पहले ही कैंची चला चुका है। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे ही सीन्स के बारे में बताते हैं जिन्हें सेंसर बोर्ड ने फिल्म से डिलीट कर दिया है।
फिल्म को 27 कट के साथ रिलीज किया गया है। आइए एक नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सीन्स पर जिनपर कैंची चलाई गई है…
- एक लड़का और लड़की के बीच के लव मेकिंग सीन को डिलीट किया गया है।
- एक सीन में एक लड़की अपने ब्लाउज के बटन खोलती है, इसे फिल्म से हटाया गया है।
- फिल्म के सीन में लड़की अपनी बैकलेस पीठ दिखाती है और लड़का अपनी पैंट खोलता है। यह सीन डिलीट किया गया है।
- लड़का और लड़की के बीच के किसिंग सीन को फिल्म से हटाया गया है।
- फिल्म के किरदार अरशद और लीला के बीच फिल्माए गए उस सीन को डिलीट किया गया है जिसमें वह लीला से कहता है, ‘बेबी डॉल पहले तेरे हुस्न की कोने कोने की इंटरव्यू तो ले लूं।’
- लीला और अरशद का एक और किसिंग सीन डिलीट किया गया है जिसमें लीला कहती है, ‘ज्यादा टशन मत दिखा, समझा।’
- वहीं, फिल्म में ब#**^द और चु्#**या जैसे शब्दों को भी म्यूट किया गया है।
बता दें कि पहली बार फिल्म देखने के बाद सेंसर बोर्ड ने इसे सेंसर सर्टिफिकेट देने से ही इनकार कर दिया था। उसके बाद अपीलेट ट्राइब्यूनल से इस फिल्म को जैसे-तैसे कुछ कट्स और ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की मंजूरी मिली। अलंकृता श्रीवास्तव निर्देशित इस फिल्म में कोंकणा सेन, रत्ना पाठक, अहाना कुमरा और प्लाबिता प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
देखें ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ के वीडियो
https://youtu.be/fxwXMpZ7AF8?t=22
https://youtu.be/sKDqnqZHseY