दोस्त की मौत के बाद मशहूर सिंगर ने की आत्महत्या

मशहूर सिंगरलॉस एंजेलिस : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों कई एक्टर्स ने सुसाइड किया है. अब हॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर ने आत्महत्या कर ली है. अमेरिका के रॉक बैंड ‘लिंकिन पार्क’ के लीड सिंगर चेस्‍टर बेनिंगटन ने आत्महत्या कर ली है. चेस्टर की मौत की खबर की वजह से उनके फैंस और म्यूजिक इंडस्ट्री सदमे में हैं.

लिंकिन पार्क बैंड के एक अन्य मेम्बर क्रिस कॉर्नेल ने मई 2017 में सुसाइड किया था. चेस्टर, क्रिस के अच्छे दोस्त थे. अपने दोस्त को खो देने के बाद से चेस्टर काफी टूट गए थे.

क्रिस की मौत के बाद उन्होंने एक बहुत भावुक पत्र लिखते हुए क्रिस को श्रद्धांजलि दी थी. शायद चेस्टर अपने दोस्त की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाए थे, इसीलिए 20 जुलाई यानी क्रिस के 53वें जन्मदिन पर चेस्टर ने मौत को गले लगा लिया.

यह भी पढ़ें : लीक हुई अक्षय की ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’, मशहूर फिल्ममेकर के पास मौजूद थी कॉपी

खबरों के मुताबिक, लॉस एंजेलिस के पास चेस्टर अपने घर में अकेले थे. चेस्टर ने खुद को फांसी लगा कर जान दे दी.

चेस्‍टर की मौत की खबर ‘लिंकिन पार्क’ के गिटारिस्‍ट और गाने लिखने वाले माइक शिनोडा ने ट्वीट कर दी. माइक ने ट्वीट किया, ‘अचंभित और दुखी हूं लेकिन यह सच है. आधिकारिक बयान जैसे ही हमें मिलेगा, जारी कर दिया जाएगा.’

ऑफिसर्स के अनुसार, यह सुसाइड हो सकता है. उन्हें घर पर लटका हुआ पाया गया.

यह भी पढ़ें : ED ने भेजा शाहरुख को नोटिस, लगेगा तीन गुना जुर्माना

चेस्‍टर की मौत से कुछ घंटों पहले ही इस बैंड ने अपने नए गाने ‘टॉकिंग टू माईसेल्‍फ’ का वीडियो रिलीज किया था और अगले हफ्ते से यह बैंड अपना अमेरिका का टूर शुरू करने वाला था.

चेस्‍टर की मौत के बाद रिहाना, पॉल स्‍टैनली और ड्वेन जॉनसन जैसे सितारों ने उन्‍हें ट्वीटर पर श्रद्धांजलि दी है.

 

LIVE TV