ओसामा के मारे जाने का CIA ने ट्विटर पर किया लाइव प्रसारण

एजेंसी/ वॉशिगटन : अमेरिका की खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला करने वाले आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराए जाने को ‘लाइव-ट्वीटिंग’ किया है। दरअसल लादेन को मार गिराए जाने की आज पांचवी सालगिरह है। बता दें कि अमेरिका की स्पेशल फोर्स ने लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था।

सीआईए ने पांचवी सालगिरह पर ट्विटर के जरिए उसका लाइव प्रसारण किया है। #UBLRaid हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए @CIA ने कतई अनूठा तरीका अपनाया, और मई, 2011 में हुए हमले से जुड़े ट्वीट बिल्कुल इस तरह किए, जैसे किसी घटना की लाइव रिपोर्टिंग की जाती है।

सीआईए ने इससे पहले लिखा कि हम लादेन के मारे जाने की पांचवी साल गिरह कुछ इस तरह मनाएंगे कि वो आज ही घटित हुई हो। कई ट्वीटों के बीच में एक ट्वीट ऐसा भी आया, जिसमें ओबामा भी इस ऑपरेशन को सीनियर ऑफिसरों के साथ बैठकर देखते नजर आ रहे है।

हर ट्वीट में घटना का समय भी बताया जा रहा था। एक ट्वीट में कहा गया कि 1.51 बजे ईटीडी- हेलीकॉप्टर अफगानिस्तान से पाकिस्तान में ऐबटाबाद के लिए निकल पड़ा है। एक अन्य ट्वीट था कि 3:30 पीएम ईडीटी – दो हेलीकॉप्टर ऐबटाबाद में उस इमारत में उतरे हैं… एक क्रैश हो गया है, लेकिन हमला बिना किसी देरी या नुकसान के जारी है।

इसके अगले ट्वीट में बताया गया कि ओसामा को ढूंढ लिया गया है और उसे मार दिया गया है। इसके बाद भी सीआईए लगातार ट्वीट करती रही, और यह तब तक जारी रहा, जब तक राष्ट्रपति बराक ओबामा के पास ओसामा बिन लादेन की पहचान की पुष्टि की ख़बर नहीं पहुंच गई।

LIVE TV