Birthday Special: रानी की डिमांड पर हुई थी बॉलीवुड में भूमि की एंट्री
मुंबई। बॉलीवुड में महज एक फिल्म देकर अपनी पहचान बना चुकी भूमि पेडनेकर का आज बर्थडे है। भूमि का जन्म 18 जुलाई 1989 को हुआ था। बॉलीवुड में वैसे तो कई नए चेहरे आते है लेकिन हर कोई अपनी पहचान नहीं बना पाता है।
भूमि पेडनेकर उनमें से एक है जो अपनी पहली फिल्म से ही लोगों के दिल में बस गईं। यशराज बैनर के लिए भूमि की पहली फिल्म ‘दम लगा के हैशा’ उनके लिए सप्राइज पैकेज से कम नहीं थी।
यह भी पढें: फिल्म ‘गांधी मेमोरबैलिया’ का पोस्टर लॉन्च
इस फिल्म ने उन्हें वह सबकु दिया जिसकी उन्हें उम्मीद भी नहीं थी। भूमि और यशराज बैनर का साथ नया नहीं हैं। भूमि यशराज बैनर से कई सालो से जुड़ी हुई हैं। पहले वह यशराज बैनर के लिए कास्टिंग डायरेक्टर हुआ करती थीं।
फिल्म ‘दम लगा के हैशा’ का हिस्सा बनना उनके लिए महज एक इत्तेफाक ही था। फिल्म का हिस्सा बनने से पहले भूमि 100 लड़कियों के ऑडीशन चुकी थी। इसके बाद फिल्म के लिए एक ऑडीशन भूमि ने भी दिया था।
भूमि को उस वक्त बिल्कुल भी खबर नहीं थी कि उनका यह ऑडीशन उनकी जिंदगी बदल देगा। भूमि ने सोचा था कि उनका यह ऑडीशन दूसरों के सामने डेमो के तौर पर पेश किया जाएगा लकिन किसमत को कुछ और ही मंजूर था।
यह भी पढें: Birthday special : फिल्मों से ज्यादा चर्चा में रहे प्रियंका के अफेयर
भूमि के उस ऑडीशन रानी मुखर्जी की नजर पड़ गई। उस वक्त यशराज बैनर को नए चेहरे की तलाश थी। ऑडीशन देखने के बाद रानी को नया चेहरा मिल गया है। रानी के कहले पर यशराज बैनर की फिल्म में आयुष्मान खुराना के अपोजिट भूमि को कास्ट कर लिया गया।
हालांकि भूमि को अपनी पहली फिल्म के लिए लगभग 15 किलो वजन बढ़ाना पड़ा था। वहीं बाद में अपनी दूसरी फिल्म के लिए उन्हें लगभग 25 किलो वजन घटाना पड़ा है।
इस बात से बहुत कम लोग वाकिफ हैं कि भूमि ने केआरके की फिल्म ‘देशद्रोही’ 100 बार देखी है।
अक्षय कुमार के अपोजिट भूमि की दूसरी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ जल्द ही रिलीज होने वाली है।