मटन नहीं बीफ खाने के शौकीन हैं भाजपा नेता, पीएम मोदी के मिशन को सरेराह लगाया पलीता

गोरक्षकों के ऊपर कार्यवाहीमुंबई। महाराष्ट्र के नागपुर जिले से बीते बुद्धवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में गोरक्षक बीजेपी नेता सलीम शाह को पीटते नजर आ रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद सलीम ने कहा था कि भीड़ ने उन्हें जानबूझकर पीटा, उन्होंने कहा था कि वो बीफ नहीं मटन ले जा रहे थे। लेकिन नेताजी को शायद ये नहीं पता था कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही मीट का सैंपल फोरेंसिक भेज दिया था। उन्होंने गोरक्षकों के ऊपर कार्यवाही की मांग उठाई थी।

हालांकि जैसे ही नागपुर फोरेंसिक लैब ने मीट की रिपोर्ट भेजी वैसे ही नेताजी की बोलती बंद हो गई।

यह भी पढ़े :-चीन से युद्ध की तैयारी कर रहे भारत ने दिखाया दम, पोखरण में गरजीं होवित्जर तोपें

बता दें गोरक्षकों ने अपनी पुलिस FIR में बताया था कि सलीम अपनी स्कूटी में 15 किलो बीफ लादे रंगे हाथों पकड़े गए थे, जिस वजह से बेकाबू भीड़ ने उनकी पिटाई की थी।

वहीँ सलीम ने क्रॉस FIR करते हुए कहा था कि उन्हें जानबूझकर पीटा गया। उनकी स्कूटी में बीफ नहीं मटन था और ये बात उन्होंने भीड़ की अगुवाई कर रहे लोगों को बताई भी थी।

यह भी पढ़े :-सभी राज्यों को मिला पीएम मोदी का अल्टीमेटम, गोरक्षकों को मिलेगी फांसी से भी खतरनाक सजा

इस घटना में पुलिस ने चार गोरक्षकों को गिरफ्तार भी किया था।

सूत्रों के मुताबिक सलीम काटोल तहसील की बीजेपी की अल्पसंख्यक इकाई के पूर्व प्रभारी थे। लेकिन अपराध साबित होने के बाद सलीम को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। 32 वर्षीय सलीम पिछले 12 वर्षों से पार्टी से जुड़े हुए थे।

LIVE TV