‘लाइव वीडियो’ में रणवीर सिंह ने किया ऐसा काम, हो रहा अफसोस
मुंबई : रणवीर सिंह की एक्टिंग और फिल्मों से ज्यादा उनका लुक चर्चा में रहता है. वह हर नई फिल्म में अलग अंदाज में नजर में आते हैं. इन दिनों रणवीर अपनी अपकमिंग फिल्म पद्मावती के लुक की वजह से चर्चा में हैं. लेकिन अब रणवीर ने दिल पर पत्थर रखकर ऐसा कुछ किया है, जो वह नहीं करना चाहते थे. रणवीर का वीडियो वायरल हो रहा है.
पद्मावती की शूटिंग के सिलसिले में रणवीर ने काफी समय से घनी मूंछों और दाढ़ी वाले लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने यह लुक अलाउद्दीन खिलजी के लिए अपनाया था. लेकिन अब उम्रदराज ‘खिलजी’ के किरदार की शूटिंग पूरी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : जग्गा जासूस को अनुराग बासु के साथ काम करना लगता है चुनौतीपूर्ण
जवान ‘खिलजी’ के रोल के लिए रणवीर को अपनी मूंछें मुंडवानी पड़ीं.
वैसे रणवीर जो भी करते हैं अपने फैंस के साथ शेयर जरुर करते हैं. इसलिए रणवीर ने अपनी मूंछें भी फैंस के सामने मुंडवाईं हैं. रणवीर ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर वीडियो शेयर किया.
यह भी पढ़ें : कटप्पा ने ढिंचक अंदाज में पूजा को किया ‘mute’, लोगों ने मनाया जश्न
इस वीडियो में रणवीर कह रहे हैं कि वह अपनी मूंछों से बहुत जुड़ाव महसूस करते हैं. लेकिन जिंदगी की जरूरतों के लिए उन्हें अपनी मूंछों को हटाना पड़ेगा. ऐसा करते हुए रणवीर इमोशनल हो गए थे.
इससे पहले भी रणवीर अपनी मूंछें लाइव वीडियो में मुंडवा चुके हैं.