जग्गा जासूस को अनुराग बासु के साथ काम करना लगता है चुनौतीपूर्ण

जग्गा जासूसमुंबई। फिल्म ‘बर्फी’ के बाद अनुराग बासु के साथ जग्गा जासूस में दूसरी बार काम करने वाले अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि फिल्मकार के साथ काम करने का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा धैर्य बनाए रखना है। फिर, वह फिल्म निर्माण में काफी समय लगाते हैं।

रणबीर ने अपने बयान में कहा, “अनुराग बासु के साथ काम करने का चुनौतीपूर्ण हिस्सा अभिनय नहीं, बल्कि धैर्य बनाए रखना है और यह काफी समय लेता है। काम लेने का उनका अपना खास तरीका है, जिसमें समय लगता है।”

यह भी पढ़ें : कटप्पा ने ढिंचक अंदाज में पूजा को किया ‘mute’, लोगों ने मनाया जश्न

फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में रणबीर कपूर, जग्गा और कटरीना कैफ, श्रुति के किरदार में हैं।

प्रीतम के संगीत से सजी यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होगी।

बीते दिनों रणबीर कपूर और कटरीना कैफ फिल्‍म जग्‍गा जासूस का पांचवां गाना ‘मुसाफिर’ लॉन्च हुआ था. इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था।

अबतक जग्‍गा जासूस के चार गाने, दो ट्रेलर और कई पोस्‍टर सामने आ चुके हैं।

दर्शक इससे जुड़ी छोटी से छोटी बात को काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म की प्रोडक्‍शन कम्‍पनी यूटीवी मोशन पिक्‍चर के ऑफिशियल अकाउंट से सोशल मीडिया पर कई बिहाइंड द सीन भी शेयर किए जा चुके हैं।

LIVE TV