इंस्टा बना ईशा का बड़ा पर्दा, शेयर किया एक और सेक्सी वीडियो

ईशा का वीडियो मुंबई : ईशा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना हॉट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ईशा का हॉट और बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है. ईशा का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ईशा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है ‘Coming Soon.’

अब ईशा के फैंस को उनके धमाके का इंतजार करना होगा. इससे पहले ईशा ने इस वीडियो का सिजलिंग टीजर शेयर किया था. वीडियो में ईशा बहुत ही खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं.

यह भी पढ़ें : फिल्म से पहले लीक हुआ मौनी का कातिलाना लुक

ईशा ने ब्लैक और व्हाइट बिकिनी पहने दिखाई दे रही हैं. इस बिकिनी के साथ ईशा की अदाएं देखते ही बन रही हैं. ईशा ने बोल्ड वीडियो शेयर किया है.

ईशा के इंस्टाग्राम पर डेढ़ मिलियन फॉलोअर्स हैं. ईशा इन दिनों बादशाहों की शूटिंग में बिजी हैं. बादशाहों में अजय देवगन, इमरान हाशमी, विदयुत जामवाल, संजय मिश्रा और इलियाना डीक्रुज मुख्य रोल में हैं.

ईशा ने जन्नत 2 फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. उनके साथ फिल्म में इमरान हाशमी थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.

Coming soon… film by @arjun.mark

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on Jul 11, 2017 at 5:51am PDT

Coming Soon.. film by @arjun.mark

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on Jul 10, 2017 at 7:03am PDT

LIVE TV