गेंहू के निर्यात के मामले में रूस पहुंचा टॉप पर
एजेंसी/मास्को : अंतर्राष्ट्रीय बाजार से हाल ही में यह बात सामने आई है कि गेंहू के निर्यात के मामले में रूस का नाम उछल रहा है. जी हाँ, बताया जा रहा है कि रूस दुनिया में सबसे बड़ा गेहूं निर्यातक बन चूका है. साथ ही मामले में यह बात भी सामने आ रही है कि रूस ने गेंहू के निर्यात के मामले में अमरीका और कनाडा जैसे समृद्ध देशो को भी पीछे छोड़ दिया है.
इस तेजी के साथ ही रूस ने सभी को अचरज में डालने का काम किया है. जानकारी में यह बात सामने आ रही है कि चालू वर्ष के अंत तक रुस करीब 250 लाख टन गेहूं का निर्यात करने वाला है. इसके साथ ही यह बात भी सुनने को मिल रही है कि रूस के द्वारा वर्ष 2015 के दौरान 132 लाख टन मक्का का उत्पादन किया गया है.
तो वहीँ यह भी सामने आ रहा है कि इस अवधि में ही 11 लाख टन चावल, 27 लाख टन सोयाबीन और 9 लाख टन कुटू का भी उत्पादन किया गया है. इस दौरान ही यह भी कहा जा रहा है कि वर्ष 2015 के दौरान यहाँ कुल 10.48 करोड़ टन अनाज की उपज हुई है.