रणबीर ने कुछ इस तरह मनाया मां नीतू सिंह का बर्थडे, देखें तस्वीरें
मुंबई : नीतू सिंह बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. आज नीतू सिंह का जन्मदिन है. लेकिन बेटे रणबीर कपूर ने बीती रात ही मां का जन्मदिन सेलिब्रेट कर लिया है. इस सेलिब्रेशन में पूरा कपूर खानदान शामिल था. इस पार्टी की तस्वीरें बहुत ही शानदार हैं.
तस्वीरों में ऋषि कपूर और उनकी बिग फैमिली साथ में नजर आ रहे हैं. नीतू की बेटी रिद्धिमा अपनी बेटी के साथ इस मौके पर मौजूद थीं. यह एक डिनर पार्टी थी.
यह भी पढ़ें : चिंटू ने उड़ाया मोदी और नेतन्याहू का मजाक, तस्वीरें वायरल
बीते दिनों रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपनी मां के जन्मदिन के लिए कुछ खास कर रहे हैं.
रणबीर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जग्गा जासूस के प्रमोशन में बिजी हैं.
इस फिल्म में रणबीर के साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी.
कटरीना जग्गा जासूस के प्रमोशन के साथ ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग सलमान खान के साथ कर रही हैं.
नीतू सिंह के बारे में खास बातें
8 जुलाई 1958 को नीतू का जन्म दिल्ली में हुआ था.
नीतू अपने जमाने की बेहतरीन अदाकारा हैं. लेकिन शादी के बाद नीतू को फिल्मों में कम ही देखा गया.
नीतू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी.
60 के दशक में उन्होंने ‘दो कलियां’, ‘पवित्र पापी’ और ‘वारिस’ जैसी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था.
नीतू का असली नाम ‘सोनिया सिंह’ है. फिल्मों में आने के बाद इनका नाम ‘नीतू सिंह’ हो गया.
इन्होंने फिल्म ‘कस्मे वादे’, ‘काला पत्थर’, ‘द ग्रेट गैम्बलर’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘रफू चक्कर’ और ‘कभी कभी’ जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था.