Skype पर वीडियो कॉल के लिए ज़रूरी हुआ आधार नंबर

वीडियो कॉलनई दिल्ली। अगर आप Skype का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको वीडियो कॉल करने के लिए आधार संख्या डालना पड़ेगा. धोखाधड़ी को रोकने के लिए माईक्रोसॉफ्ट ने 12 डिजिट यूनीक ID को स्काईप लाइट से लिंक करने की शुरुआत कर दी है. माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ‘मेड फॉर इंडिया’ Skype lite ऐप के साथ आधार नंबर को जोड़ने की सुविधा दी है, ताकि किसी वारदात के मामले में Skype यूजर्स की पहचान आसानी से की जा सके. माईक्रोसॉफ्ट के इस पहल से लोगों को ज्यादा सिक्योर तरीके से चैट करने में मदद मिलेगी.

कैसे आधार-स्काईप लिंक काम करेगा?

आधार के ज़रिए स्काइप पर किसी से वीडियो कॉल शुरू करने से पहले एक दूसरे की पहचान को वेरिफाई कर सकते हैं. इसके लिए यूज़र को ‘verify Aadhar Identity’ पर क्लिक करना होगा. फिर यूज़र को आधार नंबर डालना पड़ेगा, जिसके बाद OTP के ज़रिए आपकी वेरीफिकेशन होगी.

यह भी पढ़ें – परफॉर्मेंस ख़राब होने पर योगी अधिकारियों को दिखाएंगे बाहर का रास्ता

इस प्रोसेस के बाद, आपको ऑप्शन दिया जाएगा, जिसमें यूज़र दूसरे शक्स की पहचान को कंन्फर्म करने के लिए अपनी आधार की जानकारी शेयर कर सकेगा.

आधार को दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पहचान नंबर परियोजना माना जाता है. इसके ज़रिए भारत के लोग सरकार, व्यापार और बाकी की धोखाधड़ी की कम जोखिम और ज़्यादा सुरक्षा के साथ जुड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें – राम मंदिर के लिए पत्थर आने से बढ़ी सरगर्मी, बाबरी मस्जिद समर्थकों में आक्रोश

बयान में कहा गया कि स्काइप आधार से संबंधित किसी भी जानकारी को स्टोर नहीं करेगा. साथ ही हमेशा की तरह यूजर की निजी जानकारी, उसका वीडियो और ऑडियो चैट, उसका चैट रिकार्ड सुरक्षित रूप से एनक्रिप्टेड रहेगा.

देखें वीडियो

LIVE TV