
सियोल। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन जी20 देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने हेतु बुधवार को जर्मनी के लिए रवाना हो गए। वह जी20 शिखर सम्मेलन से इतर कई द्विपक्षीय सम्मेलनों में शिरकत करेंगे। जी20 देशों में चीन, रूस, जापान, भारत, फ्रांस और आस्ट्रेलिया हैं।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, हाल ही में उत्तर कोरिया द्वारा आईसीबीएम हवासोंग-14 का सफल परीक्षण की वजह से खफा मून को विमान में सवार होने से गंभीर मुद्रा में देखा गया।
पीने वालों के आए ‘अच्छे दिन’, GST से शराब हुई सस्ती
गौरतलब है कि 10 मई को देश की बागड़ोर संभालने के बाद यह मून की दूसरी विदेश यात्रा है। उन्होंने 29 जून को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी।
https://youtu.be/Y4veJwodm3o