पीने वालों के आए ‘अच्छे दिन’, GST से शराब हुई सस्ती
मध्यप्रदेश। इन दिनों में सिर्फ एक ही मुद्दा देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, जीएसटी। हर कोई GST के बारे में जानना चाहता है। जीएसटी के फायदे और नुकसान के बीच बार में शराब पीना छह फीसदी सस्ता हो गया है। मध्यप्रदेश में एक जुलाई से जीएसटी लागू होने के पहले दोनों जगहों पर शराब पीने पर छह प्रतिशत सर्विस टैक्स चुकाना पड़ रहा था। अब जीएसटी लागू होने के बाद सर्विस टैक्स पूरी तरह से हट गया।
यह भी पढ़ें: बीजेपी को गुजरात में मिली बड़ी हार, 13 में 10 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा
मध्यप्रदेश में जीएसटी लागू होने के पहले रेस्त्रा या बार में शराब पीने पर छह फीसदी सर्विस टैक्स और पांच फीसदी वैट लगता था। एक जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद सर्विस टैक्स का अस्तित्व समाप्त हो गया। वहीं, केंद्र सरकार ने शराब और तंबाकू को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा है।
यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में बैलिस्टिक मिसाइल दागी
मध्यप्रदेश में रेस्त्रा और बार में शराब पीने पर छह प्रतिशत सर्विस टैक्स के साथ पांच प्रतिशत वैट भी चुकाना पड़ता था। जीएसटी लागू होने के बाद अब शराब पीने पर टैक्स लगाना राज्य सरकार के दायरे में आ गया है। ऐसे में राज्य सरकार ने पांच प्रतिशत वैट यथावत रखा है, लेकिन सर्विस टैक्स के हटने की वजह से शराब पीना सस्ता हो गया।