
चेन्नई| सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद शनिवार को यहां पहुंचे और 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों से समर्थन मांगा। कोविंद की भाजपा नेताओं ने हवाईअड्डे पर अगवानी की।
उन्होंने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम से मुलाकात की और उनके गुट के विधायकों का समर्थन मांगा। वह मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी से भी मुलाकात करेंगे और उनके गुट का समर्थन मांगेंगे।
कोविंद ने पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री एन.रंगास्वामी से भी मुलाकात की।
तमिलनाडु में सत्ताधारी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) तीन गुटों में विभाजित है, जिनमें एक की कमान पलनीस्वामी तो दूसरे की कमान पन्नीरसेल्वम तथा तीसरे की कमान पार्टी के उपमहासचिव टी.टी.वी.दिनाकरन के हाथ में है।