अब सलमान नहीं कहेंगे- ‘डू व्हाटएवर यू वॉन्‍ट टु डू मैन’

छोटे पर्दे पर सलमानमुंबई। छोटे पर्दे पर सलमान खान को होस्‍ट किंग माना जाता है। ‘दस का दम’ और ‘बिग-बॉस’ जैसे रियलिटी शो को होस्‍ट करके सलमान छोटे पर्दे के किंग बन चुके हैं। इन शो को दर्शक सलमान के बिना सोच भी नहीं सकते हैं। हाल ही में आई सलमान से जुड़ी एक खबर उनके फैंस के पैरों तले जमीन खिसका देगी। सलमान अब बिग-बॉस को होस्‍ट करते नजर नहीं आएंगे।

कलर्स चैनल के सबसे फेमस शो ‘बिग-बॉस’ की पहचान अब सलमान के शो से होने लगी थी। लंबे अर्से से शो के होस्‍ट रहे सलमान का अब इस शो से नाता टूट गया है।

सलमान के दोनों रियलिटी शो ‘बिग-बॉस’ और ‘दस का दम’ कोई और एक्‍टर होस्‍ट करता नजर आएगा। हालांकि दोनो शो का नया होस्‍ट भी बॉलीवुड का जाना माना नाम है। दोनों शो के नए होस्‍ट सलमान के दुश्‍मन नहीं बल्कि उनके दोस्‍त हैं।

यह भी पढ़ें: मिलिए श्रद्धा कपूर की बेटी से, एंड टीवी के सीरियल में आती हैं नजर

खबरों के मुताबिक, सलमान के रियलिटी शो को अब अक्षय कुमार होस्ट करते नजर आएंगे। सलमान साल 2004 से कलर्स के शो बिग-बॉस का हिस्‍सा बने हुए हैं। बीते कई सीजन में वह शो को छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं। अब उनकी यह घोषणा पूरी होती नजर आ रही है।

आने वाले कुछ महीनों में बिग-बॉस का नया सीजन शुरू होने वाली है। शो के नए सीजन के लिए ऑडीशन शुरू हो चुके हैं। पिछले सीजन से शो में आम आदमी के लिए बतौर कंटेस्‍टेंट बिग-बॉस के घर में जाने के अवसर दिए गए थे। शो के पिछले सीजन के विजेता मनवीर गुर्जर भी कॉमन मैन थे।

बता दें, इन दिनों सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। हाल ही में उन‍की फिल्‍म ट्यूबलाइट ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। ट्यूबलाइट ने बॉक्‍स अॅफिस पर काफी अच्‍छा बिजनेस किया है।

LIVE TV