गर्मी की मार से नन्हे नन्हे बच्चे है बीमार

मेरठ :इस समय शहर, नगर और देहात के बच्चे गर्मी की चपेट मे आकर डायरिया जैसी बीमारियों से जूझ रहे है| बाल रोग विशेषज्ञों के यहां उपचार कराने वाले बच्चों की भीड़ उमड़ रही है| बाल रोग चिकित्सक डॉ अशोक गिरि के अनुसार इस समय उनके कलीनिक पर ज्यादातर बच्चे डायरिया से ही पीड़ित आ रहे है| उन्होंने बताया की वे कलीनिक पर दिन भर में 100 से अधिक डायरिया पीड़ित बच्चों को देख रहे है इसके अलावा बुखार से पीड़ित बच्चों का भी इलाज कर रहे है इस समय उनके कलीनिक मे कई बच्चे भर्ती है| डॉ अशोक के अनुसार बच्चे गर्मी नहीं सहन कर पा रहे हैं| जिससे उन पर बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है डॉ अशोक ने इस बीमारी के लक्षण बताते हुए कहा कि बच्चों को उल्टी के साथ दस्त आना तेज बुखार होना व कमजोरी महसूस करना डायरिया के लक्षण है उन्होंने घर के आसपास होने वाली गंदगी को भी बीमारी की जड़ बताया है |

इन चिजो का रखे खयाल – बच्चों को धुप मे घुमने से बचाए उबला हुआ पानी पिलाए घर के कुडे को खुला ना रखे बाजार की चिजो से बच्चों को दुर रखें ताली हुई चिजे ना खिलाए|

LIVE TV