आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप को फिर बनाया निशाना, हमले में 9 जवान घायल

सीआरपीएफ कैंपनई दिल्ली। आतंकियों ने एक बार फिर सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाया है। मामला जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले का है। इस आतंकी हमले में 9 जवान घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पुलवामा के त्राल में सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ घायल जवानों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि आंतकियो को अभी पकड़ा नहीं जा सका हैं आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। घायलों को सीआरपीएफ कैंप के पास मौजूद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। त्राल के सीआरपीएफ कैंप पर सोमवार को भी आतंकियों ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमे कुछ सीनियर अधिकारी मामूली रूप से घायल हुए थे।

वहीं बीते रविवार के बाद मंगलवार को हुआ यह हमला त्राल में दूसरा और घाटी में तीसरा आतंकी हमला है। इससे पहले रविवार को श्रीनगर में भी इसी तरह का हमला हुआ था, जिसमें पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर और तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। अधिकारियों का कहना हैं कि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

LIVE TV