
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सभी प्रकार के संशय से पर्दा उठ चुका है। चुनाव आयोग ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने इसके साथ साथ चुनाव के तारीख की भी घोषणा कर दी है। आगामी जुलाई माह की 17 तारीख को देश के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे। बता दें कि देश के वर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जैदी ने चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए कई और अहम बातें भी कही। उन्होंने बताया कि वोटिंग सीक्रेट बैलेट पेपर के जरिए ही होगी।
यह भी पढ़ें : अभी-अभी : किसान आंदोलन से बैकफुट पर पहुंची भाजपा, भरी सभा में शिवराज ने शाह को दिया…
आप को यह भी बता दें कि राष्ट्रपति पद का चुनाव देखने और सुनने में जितना ही आसान लगता है दरअसल यह उतनी ही जटिल है। राष्ट्रपति पद का चुनाव कराना बेहद ही टेढ़ी खीर है। देश के सबसे ताकतवर पद के लिए जनता का मत कोई मायने नहीं रखता है। राष्ट्रपति पद का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से न होकर अप्रत्यक्ष रूप से होता है। इस प्रक्रिया में विधायक और सांसद वोट देते हैं और उन्हीं के मत पर ही निर्भर करता है कि कौन सा योग्य व्यक्ति देश के इस सर्वोच्च पद पर आसीन होगा।