
नई दिल्ली। चैंपिंयस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने पाक को 124 रनों से हराकर विस्फोटक शुरुआत की। आगाज़ इतना शानदार था कि पहले ही मैच में रिकार्ड की बारिश हो गई। इस मैच के बाद टीम ने जमकर जश्न मनाया। जिसमें शिखर धवन का विस्फोटक अंदाज दिखा। जिसकी फोटो टीम इंडिया ओपनर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
इस तस्वीर में शिखर धवन, युवराज सिंह, रवींद्र जाडेजा, रोहित शर्मा, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमरा दिख रहे हैं और सबके चेहरे खिले हुए हैं, इस जशन में सबकी मुस्कान जीत के जश्न का राज खोल रही है। जिसकी तस्वीरें देखने लायक हैं।
धवन ने बजाई पाकिस्तानियों की बैंड
गौरतलब है कि धवन ने इस मैच में 68 रन बनाकर टीम इंडिया को सुंदर शुरूआत दी थी, धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान के सारे बॉलरों को बुरी तरह पस्त कर दिया था, रोहित ने इस मैच में 91 रन बनाए जो उनका पाकिस्तान के खिलाफ अब तक का बेस्ट स्कोर है।
मैच में आतिशी प्रहार युवराज सिंह ने किया, जिन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया, उन्होंने ताबड़तोड़ 53 रन बनाकर पाकिस्तान के सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया।
बल्लेबाज के तौर पर खेलने के लिए तैयार हूं : मैथ्यूज
हार्दिक पांड्या ने वसीम के ओवर में मारे 3 छक्के
रही सही कसर धोनी की जगह आए हार्दिक पांड्या ने पूरी कर दी, जिन्होंने इमाद वसीम के ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े, जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 48 ओवरों में 319 रन बनाए थे और इंडिया पाकिस्तान को भारी रनों के अंतर से हरा पाई।