
मुंबई। साउथ के स्टार प्रभास अब बॉलीवुड के सुपर स्टार बन गए हैं। बाहुबली सीरीज की सफलता के बाद प्रभास हर किसी के दिल में राज करने लगे हैं। बाहुबली 2 की रिलीज से पहले प्रभास की शादी की चर्चा होने लगी थी। फिल्म रिलीज के बाद अब हर कोई ये जानना चाहती है कि आखिर प्रभास किससे शादी करने वाले हैं? अब इस सवाल से पर्दा उ ठ गया है।
प्रभास की फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। नए किर्तिमान हांसिल कर प्रभास की फिल्म ने सभी बड़ी फिल्मों को मात दे दी है। एक ओर जहां उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमर तोड़ कमाई कर रही थी वहीं प्रभास इन सबसे दूर छुट्टियां मना रहे थे। बीते दिनों निर्माता और निर्देशक द्वारा बाहुबली की सक्सेस सेलिब्रशन में भी प्रभास गायब दिखे। इसके पीछे यू.एस में प्रभास की छुट्टि मनाने की वजह बताई गई थी।
प्रभास अभी भी अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं। छुट्टियों से वापस लौटने से पहले प्रभास की शादी को लेकर एक खुलासा हुआ है। खबर के मुताबिक ये बात सामने आ गई है कि प्रभास किससे शादी करने वाले हैं। बता दें, 6000 शादी के प्रपोजल रिजेक्ट करने के बाद प्रभास ने शादी के लिए हां की है। अटकलों के बाद अब खुलासा हो गया है कि असल में प्रभास की देवसेना कौन बनने वाली हैं।
खबरों के मुताबिक, प्रभास की शादी बिजनेसमैन की बेटी से होने वाली है। वह साउथ के बड़े बिजनेसमैन भूपति राजू की पोती से शादी कर सकते हैं। हांलांकि अभीतक इस खबर पर कोई कन्फरमेशन नहीं हुई है। भूपति राजू की फैमिली प्रभास के संपर्क में है। भूपति राजू रासी सीमेंट्स के चेयरमैन हैं।
प्रभास यूएस से वापस लौटकर अपनी अपकमिंग फिल्म फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग में व्यस्त होने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर लांच किया जा चुका है। साहो से एक बार फिर बड़े पर्दे पर प्रभास और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी नजर आएगी।