सैमसंग ने एक महीने में बेचे एक करोड़ गैलेक्सी एस8 स्मार्टफोन

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्ससियोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने एक महीने से भी कम समय में गैलेक्सी एस8 और एस प्लस के एक करोड़ से ज्यादा हैंडसेट की बिक्री की है। कंपनी के स्मार्टफोन सीरीज के पहले डिवाइस सैमसंग एस को बिक्री का यह आंकड़ा हासिल करने में सात महीने लगे थे।

दक्षिण कोरिया के दैनिक अखबार चोसन ईबो ने सैमसंग के आंकड़ों के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

हालांकि समाचार एजेंसी एफे से सैमसंग ने इन आंकड़ों की पुष्टि करने से इनकार कर दिया।

सैमसंग के गैलेक्सी एक्स सीरीज के नए मॉडलों की बिक्री 21 अप्रैल से दक्षिण कोरिया, कनाडा और अमेरिका में शुरू हुई थी। उसके बाद यह फोन यूरोप में लांच किया गया और गुरुवार को यह फोन चीन में लांच किया जा रहा है।

कंपनी इस फोन को मई के अंत तक करीब 120 देशों में लांच करने की योजना बना रही है।

विश्लेषकों के मुताबिक, एस8 फोन की सफलता को देखते हुए संभव है यह अपने पूर्ववर्ती गैलेक्सी एस7 की 5 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री का रिकार्ड तोड़ दे।

इस दौरान दक्षिण कोरिया में गैलेक्सी एस8 के प्रीऑर्डर का आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन की रिलीज के बाद पहली सेल में 2,60,000 हैंडसेट्स की बिक्री हुई थी।

LIVE TV