युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर मौत
रामपुर के थाना भोट नेशनल हाईवे पर आदमी को अज्ञात वाहन ने रौदा मौके पर मौत| आस पास के लोगों की सूचना पर पुलिस ने पंहुच कर शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भिजवया| वही पुलिस ने बताया की आदमी लवारिस है और जाँच की जाएगी|