नए पड़ाव पर कदम रखने को तैयार ‘बियोंड द क्लाउड्स’

फिल्म बियोंड द क्लाउड्समुंबई| ईरानी फिल्म निर्देशक माजिद मजीदी ने मुंबई में अपनी फिल्म बियोंड द क्लाउड्स की शूटिंग पूरी कर ली है। एक सूत्र ने बताया कि माजिद ने फिल्म का अंतिम दृश्य मुख्य किरदार के साथ मुंबई में पिछले हफ्ते शूट किया था। फिल्म के सेट पर यूनिट के सभी सदस्य अपने जीवन के सबसे ज्यादा सुखद पलों का अंत आ जाने से बहुत भावुक थे। यहां उन्हें हिंदी व मराठी सिनेमा के प्रमुख लोगों को देखने का मौका मिला।

फिल्म की शूटिंग के लिए आए कलाकार और तकनीकी कर्मी पिछले कुछ महीनों से एक बड़े परिवार की तरह एक-दूसरे के साथ घुल मिल गए थे।

‘बियोंड द क्लाउड्स’ की शूटिंग जनवरी में शुरू हुई थी। फिल्म में शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर अभिनेत्री मालविका मोहनन के साथ मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म भाई-बहन के संबंधों पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से भारत में हुई है।

फिल्म की पूरी टीम ने इस मौके को अचानक खास बनाने के लिए दिग्गज फिल्म निर्देशक के साथ केक काटा।

जी स्टूडियो और आईकैंडी फिल्म्स की ओर से आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, “फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और यह पोस्ट-प्रोडक्शन का रूप लेने के लिए तैयार है।”

LIVE TV