19 अप्रैल को सैमसंग मचाएगा धमाल, जब होगी गैलेक्सी S8 की एंट्री

samsung galaxy S8नई दिल्ली अमेरिका में लांच करने के तीन हफ्ते बाद दक्षिण कोरिया की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग अपने फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी एस8 को भारतीय बाजार में 19 अप्रैल को उतार रही है। सैमसंग ने एस8 और एस8 प्लस को अमेरिका में 19 मार्च को लांच किया था। यह फोन दो वैरिएंट में अलग-अलग स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। गैलेक्सी एस8 का आकार 5.8 इंच और गैलेक्सी एस8 प्लस का आकार 6.2 इंच है।

samsung galaxy S8

सोमवार को कंपनी ने एक निमंत्रण में कहा, “सैमसंग भारत में अपनी अगली गैलेक्सी श्रृंखला की लांचिंग के लिए आमंत्रित करता है।”

सैमसंग ने  एप्पल की सीरी और गूगल अस्टिटेंट का मुकाबला करने के लिए अमेरिका में एक कार्यक्रम में बिक्सबाई को लांच किया।

गैलेक्सी एस8 में 12 मेगापिक्सल पिछला कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है। यह डिवाइस आईपी68 की रेटिंग से लैस है, यानी जल व धूल प्रतिरोधी है। इसमें आइरिस स्कैनर, चेहरे की पहचान करने वाला स्कैनर और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टाकोर (2.35 गीगाहर्ट्ज प्लस 1.7 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर) प्रोसेसर है।

गैलेक्सी एस8 में 3,000 एमएएच और गैलेक्सी एस8 प्लस में 3,500 एमएएच की बैटरी लगी है। यह गूगल के नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा पर चलता है।

 

LIVE TV