गेल बने पिता,घर आई नन्ही परी ‘ब्लश’
एजेंसी/ जमैका : क्रिस गेल पिता बन गए हैं. उनकी गर्लफ्रेंड नताशा ने आज बेटी को जन्म दिया है. गेल 2 दिन पहले ही IPL से छुट्टी लेकर जमैका लौट गए थे. उन्होंने घर लौटते हुए अपनी एक फोटो भी ट्वीट कर लिखा था, “ऑन माय वे, बेबी.” गेल ने अपनी बेटी का नाम ब्लश रखा है.
पिता बनने के बाद गेल ने इंस्टाग्राम पर नताशा के साथ वाला एक फोटो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा- ”हम हमारी ब्यूटीफुल बेटी ‘ब्लश’ का वेलकम करना चाहेंगे, जो 2 घंटे पहले इस दुनिया में आई है, थैंक गॉड.” ”ग्रेटेस्ट गिफ्ट और एक ऐसा अहसास जिसे हर कोई पाना चाहेगा.
इसके लिए ताशा को भी बधाई देना चाहता हूं।” इसके पहले गेल ने इंस्टाग्राम पर एक और फोटो पोस्ट की थी. इसमें वे हॉस्पिटल में मास्क लगाकर बैठे हुए दिख रहे थे.