इक्विटास होल्डिंग की बेहतरीन लिस्टिंग

Equitas-Holdings_57186143dd812एजेंसी/ नई दिल्ली : आज के बाजार में माइक्रो फाइनेंस सेक्टर की कंपनी इक्विटास होल्डिंग की बेहतरीन लिस्टिंग होते हुए दिखाई दी है. बताया जा रहा है कि NSE पर इक्विटास होल्डिंग के शेयरों की 32 फीसदी के प्रीमियम के साथ 145.1 रुपये के भाव पर लिस्टिंग देखी गई है. जबकि साथ ही यह भी बता दे कि इक्विटास होल्डिंग के द्वारा लिस्टिंग के लिए 110 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया गया था.

इसके साथ ही यह भी देखने को मिला था कि इक्विटास होल्डिंग का इश्यू 17 गुना से भी अधिक सब्सक्राइब होते हुए देखने को मिला था.जबकि साथ ही यह भी बता दे कि इक्विटास होल्डिंग के आईपीओ का प्राइस बैंड 109-110 रुपये बताया गया था.

इस इश्यू ने बाजार से 5 से 7 अप्रैल तक 2200 करोड़ रुपये प्राप्त किए है. जबकि साथ ही यह जानकारी भी सामने आई है कि आईपीओ के माध्यम से कम्पनी ने एंकर निवेशकों से 652 करोड़ रुपये हासिल किए है.

LIVE TV