केजरीवाल ने तोड़ी हर मर्यादा, EC पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, रद्द हो सकती है ‘आप’ की मान्यता

चुनाव आयोगनई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया है, जो अपने बेटे दुर्योधन को साम, दाम, दंड, भेद करके सत्ता में पहुंचाना चाहता है। इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि बटन कोई भी दबाओ लेकिन वोट बीजेपी को ही जा रहा है, उन्होंने कहा कि ईवीएम का सॉफ्टवेयर, प्रोगामिंग, कोड बदला गया है।

केजरीवाल ने आगे कहा कि आयोग अभी भी जांच के लिये तैयार नहीं है, कहीं चुनाव आयोग भी तो इन सब में नहीं मिला हुआ। मध्य प्रदेश के भिंड में ईवीएम में सामने आई गड़बड़ी को निशाना बनाते हुए केजरीवाल बोले कि उस मामले में चुनाव आयोग ने क्लीन चिट दे दी थी।

जबकि गड़बड़ी पत्रकारों के सामने पकड़ी गई थी। केजरीवाल ने आगे बोले कि हमने आयोग से इस बारे में शिकायत की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी को लेकर ये भी कहा कि 10 प्रतिशत मशीनों में गड़बड़ी है, सिर्फ ईवीएम बदलने से कोई हल नहीं निकलेगा।

उनका आरोप था कि ये गड़बड़ी नए सॉफ्टवेयर से हो रही है। बटन दबाने पर लाइट तो जलती है, लेकिन पर्ची बीजेपी की निकल रही है। केजरीवाल बोले कि चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया है जो बीजेपी को सत्ता में पहुंचाना चाहता है।

केजरीवाल बोले कि दिल्ली में होने वाली एमसीडी चुनावों में मशीन राजस्थान से आ रही है, जबकि दिल्ली में लगभग 15 हजार मशीन उपलब्ध हैं। 2006 से 2013 तक की मशीनों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, बहाने बनाकर 2006 से पहले की मशीन का इस्तेमाल हो रहा है। केजरीवाल बोले कि बीजेपी की जीत घोषित कर दो, लोग सड़क पर उतरेंगे।

LIVE TV