
मुंबई। IPL मैच के हर सीजन की तरह इस बार भी शाहरुख खान और अबराम की जोड़ी देखने को मिली। शाहरुख और अबराम की जोड़ी जहां भी मौजूद होती है, लोगों का ध्यान अपनी ओर अट्रैक्ट कर ही लेती है। ऐसा ही नजारा कल यानी शुक्रवार की रात देखने को मिला। लेकिन इस बार इस नजारे में कुछ खास और दिलचस्प नजर आया, जिसे कैमरे में भी कैद कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: दबंग खान ने किया नौ साल पुराने रिश्ते से किनारा
इन दिनों शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द रिंग’ की शूटिंग पंजाब में कर रहे हैं। लेकिन शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद वह हमेशा की तरह इस बार भी अपनी टीम को सपोर्ट और चीयर करने राजकोट पहुंच गए। शाहरुख की टीम केकेआर का गुजरात लायन से इस सीजन का यह पहला मैच था।
मैच के दौरान लोगों कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सबका ध्यान मैच से पूरी तरह भटका दिया। नजारा कुछ ऐसा था कि क्यूट अबराम की छाती पर वही टैटू देखने को मिल जो उनके पापा शाहरुख ने अपनी की छाती पर इम्तियाज अली की फिल्म के लिए बनवाया था। पापा-बेटे की स्टेडियम में बैठे मैच एंजॉय करते हुए टैटू को दिखाती ये क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। किंग खान ने भी अपने साथ अबराम की तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में अबराम और शाहरुख के टैटू की झलक नजर आ रही है।
बता दें, ऐसा नजारा पहले भी देखने को मिल चुका है। कुछ साल पहले शाहरुख अपने बड़े बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के साथ पेंटेड टैटू के साथ फोटोशूट करा चुके हैं। शाहरुख की पेंटेड टैटू की यह तस्वीरें उस वक्त बहुत वायरल हुई थीं।