मलाइका और अमृता की तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे ‘Two hot to handle’ 

मलाइका और अमृता मुंबई : बॉलीवुड में हर रिश्ते की अपनी चमक होती है. ऐसा ही एक रिश्ता बॉलीवुड की बहनों का है, जो हर जगह साथ ही नजर आती हैं. इन बहनों में करिश्मा कपूर और करीना कपूर का नाम सबसे ऊपर है. लेकिन मलाइका और अमृता अरोड़ा भी कुछ कम नहीं हैं. दोनों ने हाल ही में हॉट फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट की तस्वीरें उनके चाहने वालों के दिलों में आग लगा देंगी.

दोनों बहनें हमेशा साथ में ही पार्टी, शॉपिंग करती नजर आती हैं. अब दोनों में साथ ही एक फोटोशूट करवाया है.

मलाइका और अमृता ने ‘हाई ब्लिट्ज’ मैगजीन के मार्च-अप्रैल एडिशन के लिए हॉट फोटोशूट कराया है. इसे ‘Two hot to handle’ नाम दिया है.

मलाइका और अमृता की तस्वीरें फैन पेज bollybacchanal ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

दोनों बहनें सोशल साइट्स पर एक्टिव रहती हैं. दोनों ही अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में मलाइका और अमृता सलमान की फैमिली के साथ आहिल के जन्मदिन पर मालदीव गई थीं. वहां भी दोनों की तस्वीरों वायरल हुई थी. अक्सर करिश्मा, करीना, अमृता और मलाइका साथ ही नजर आती हैं.

 

Soooo much fun shooting this cover ! #hiblitzindia out now ✌?️

A post shared by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on Apr 4, 2017 at 2:51am PDT

I see you ! @hiblitzindia

A post shared by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on Apr 4, 2017 at 9:00pm PDT

LIVE TV