भारत में लॉन्च हुआ मोटो जी5, जानें कीमत और खासियत
नई दिल्ली। अगर आप भी मोटोरोला के फैन हैं तो आपके लिए खुशखबरी। लेनेवो ने मोटो जी5 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट की बिक्री मंगलवार रात को 12 बजे से अमेज़न इंडिया पर शुरू होगी। यह फोन लूनर ग्रे और फाइन गोल्ड कलर में मिलेगा। अमेज़न प्राइम ग्राहकों के लिए स्पेशल लॉन्च ऑफर भी लॉन्च किए हैं। मोटो जी5 की कीमत 11,999 रुपये है।
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदने पर 1,000 रुपये का एक्सचेंज मिलेगा। इसके अलावा पुराने फोन के साथ एक्सचेंज ऑफर में लेने पर 500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। मोटो जी5 को लॉन्च ऑफर के तहत लेने पर सैनडिस्क अल्ट्रा 16 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड भी मुफ्त मिलेगा। वहीं सभी प्राइम मेंबर को 1,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।
मोटो जी5 के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटीग्रेट किया गया है। इस फोन में गूगल असिस्टेंट भी है। लेकिन पिछले महीने लॉन्च हुए मोटो जी5 प्लस (रिव्यू) की तरह ही इस फोन में भी यह फ़ीचर जल्द ही एक अपडेट के जरिए दिया जाएगा। इस फोन में वाटट-रीपेलेंट नैनो-कोटिंग है। मोटो जी5 प्लस की तरह ही जी5 में भी मोटोरोला के एक्सक्लूसिव फ़ीचर मोटो डिस्प्ले, एक्शंस, ट्विस्ट जेस्चर और एक वन बटन नैव मोड है जिससे यूज़र फिंगरप्रिंट सेंसर पर स्वाइप कर इंटरफेस के नेविगेट कर सकते हैं।
बता दें कि मोटो जी5 में 5 इंच का फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है जबकि स्क्रीन डेनसिटी 441 पीपीआई है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। इस फोन में 3 जीबी रैम है। स्टोरेज 32 जीबी है। इसके अलावा स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) सपोर्ट भी होगा।
मोटो जी5 में 2800 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो मोटो जी5 में पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0 और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। जबकि सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस का फ्रंट कैमरा है।