आग से एक मासूम बच्चे की मौत, चार घर जल कर राख

अमरिया के भूड़ा कैमोर मे बीती रात लगी आग से एक मासूम बच्चे की मौत,चार घर जल कर राख होने पर राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार रियाज अहमद के प्रतिनिधि मो०आरिफ ,सपा जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव ने पीड़ितों को सात हजार नौ सौ रूपये के चैक वितरित किए ।
इसके अलावा मृतक के पिता को चार लाख रूपये दैवीय आपदा राहत कोष दिलाने का आश्वासन दिया ।तहसीलदार सदर इन्द्रकांत द्धिवेदी ने मृतक के पिता बाबूराम को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत दैवी आपदा राहत कोष से चार लाख रूपये का चैक ,बाकी चारों अग्नि पीड़ितो को सात हजार नौ सौ रूपये के चैक दिये ।राजस्व निरक्षक हरदेव शर्मा ,लेखपाल रामबहादुर ,ग्राम प्रधान रोहिल मलिक मौजूद रहे ।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पति मो ०ताहिर ,जिला पंचायत सदस्य असलम जावेद अंसारी मौजूद रहे ।

LIVE TV