अमेरिका में गोलीबारी, 1 की मौत, हमलावर ने चार घंटे बाद किया आत्‍मसमर्पण

अमेरिका में गोलीबारीलास वेगास। अमेरिका के लास वेगास में एक बस में हुई गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गया। सीएनएन ने पुलिस प्रवक्ता लैरी हैडफील्ड के हवाले से बताया कि हमलावर ने लगभग चार घंटे तक चली मशक्कत के बाद आत्मसमर्पण कर दिया।

हैडफील्ड ने कहा कि इस घटना में घायल हुए शख्स को हल्की चोटें आई हैं और उसे अस्पताल भर्ती किया गया है।

हमलावर इस घटना को अंजाम देने के बाद बस में ही रहा जबकि पुलिस की टेक्टिकल दल और वार्ताकार लास वेगस बुलेवार्ड पहुंच गए जिसे फ्लैमिंगो रोड और ट्रॉपिकाना बुलेवार्ड के बीच बंद कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि हमलावर के पास हैंडगन थी। उसने पूर्वाह्न लगभग 3.20 बजे आत्मसमर्पण कर दिया।

हैडफील्ड ने कहा कि यह घटना आतंकवाद से संबद्ध नहीं है। इस बात के भी कोई साक्ष्य नहीं है कि यह घटना शनिवार को बेलाजियो लग्जरी होटल और कसिनो में हुई लूट से संबंधित है।

LIVE TV