
घूमने के शौकीन कभी भी कहीं पर घूमने के लिए तैयार हो जाते हैं. अगर आपको भी घूमना पसंद है तो एक बार इस जगह जरुर जाएं. यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह है. इस जगह पर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड फिल्मों की भी शूटिंग हो चुकी है. इस जगह पर घूमने के लिए पूरी दुनिया के लोग आते हैं. इसका नजारा ही कुछ ऐसा है कि यह दुनियाभर के पर्यटकों को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है.यहां हर साल करीबन 70 लाख पर्यटक आते हैं. यह फेमस जगह एफिल टावर है.
इस जगह पर आप अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ जमकर धमाल मचा सकती हैं. यह फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित है. इसे बनाने वाले इंजीनियर का नाम गुस्ताव एफिल है. जिनका एक अपार्टमेंट एफिल टावर के टॉप पर है.
चाहे कोई भी मौसम हो यहां टूरिस्ट की भीड़ हमेशा लगी रहती है. एफिल टावर से कई इंट्रेस्टिंग बातें जुड़ी हुई हैं.
एफिल टावर को साल 1889 में बनाया गया था और यह टावर उस समय की सबसे ऊंची इमारत थी.
रात में एफिल टावर की खूबसूरती में लाइट्स चार चाँद लगा देती हैं. रात को लाइटिंग देखने लायक होती है. इसमें तकरीबन 20,000 बल्ब लगाएं गए हैं, जो रात के समय हर तरह के रंग में बदलते है. इनकी जगमगाहट से एफिल टावर बेहद शानदार दिखता है.
एफिल टावर तक जाने के लिए 1665 सीढ़ियीं चढ़नी पड़ती हैं जो कि बेहद मुश्किल हैं. यहां पर लिफ्ट की भी सुविधा है.