शिक्षा विभाग का नया फैसला, अब छात्रों की होगी ‘फजीहत’

यूपी बोर्डलखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 90 प्रतिशत या अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं की कॉपी दोबारा जांची जाएगी। पिछले साल बिहार बोर्ड में हुई गड़बड़ी और मीडिया में हुई बदनामी के बाद यूपी बोर्ड के अफसर सतर्क हो गए हैं।

बोर्ड ने निर्णय लिया है कि हाईस्कूल में 70 नंबर के पेपर में यदि किसी परीक्षार्थी को 63 या अधिक अंक मिलता है तो वह कॉपी उपमुख्य परीक्षक दोबारा जांचेंगे।

उपमुख्य परीक्षक कॉपी पर अपनी टिप्पणी भी लिखेंगे। इसी प्रकार इंटर में 90 फीसदी या अधिक नंबर पाने वालों की कॉपी दोबारा जंचवाएंगे। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जो दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं उसमें दोबारा कॉपी जांचने की बात भी शामिल की गई है।

इस बार बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 34,04,715 और इंटरमीडिएट में 26,56,319 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस प्रकार बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 60,61,034 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 7,60,461 कम परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि अनुपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या करीब 6 लाख 75 हजार कम हो गई है। पिछले सात वर्षों में अनुपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में यह सबसे बड़ी गिरावट है।

LIVE TV