OMG : शादी से पहले बढ़ गई बेचैनी, मंगेतर के साथ बेडरूम में सरेंडर हो गईं सोफिया

सोफिया ने मंगेतर के साथ मुंबई : मॉडल और एक्ट्रेस सोफिया हयात आए दिन तस्वीरों और वीडियो को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में सोफिया ने अपनी शादी के बारे ऐलान करके सभी को चौंका दिया था. वह जल्द ही अपने मंगेतर से शादी करने जा रही हैं. जैसे-जैसे शादी नजदीक आ रही है उनकी बेकरारी बढ़ती जा रही है. शादी से पहले सोफिया ने मंगेतर के साथ रोमांटिक और बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं. सोफिया ने सभी तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर शेयर की हैं.

सोफिया ने मंगेतर के साथ

एक तस्वीर शेयर करते हुए सोफिया हयात ने लिखा, ‘तुमने मुझको खुशी दी है, अब मैं तुम्हाररी पत्नीर बनने के लिए अधिक इंतजार नहीं कर सकती. हम दोनों सभी की मौजूदगी में शादी करेंगे.’

दूसरी तस्वीर में सोफिया ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘मेरे खूबसूरत मंगेतर मैं तुमसे प्याार करती हूं, हमेशा और सदा के लिए और बेइंतेहा. मैं खुद को तुम्हांरे हवाले करती हूं.’

इन तस्वीरों में सोफिया बेहद हॉट लग रही हैं. सोफिया के साथ उनके मंगेतर भी नजर आ रहे हैं.

 

My beautiful baby face..I look at you with such love. I adore you x

A post shared by Sofia Hayat. (Gaia Mother) (@sofiahayat) on Mar 16, 2017 at 3:07pm PDT

LIVE TV