BJP संसदीय दल की बैठक आज, ये नाम सीएम पद की रेस में आगे

भाजपा संसदीय बोर्डनई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के सम्भावित नामों विचार करने के लिए भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक रविवार शाम को होगी। इन प्रदेशों में भाजपा ने बहुमत हासिल की है।

इस बैठक में गोवा और मणिपुर की स्थिति पर भी चर्चा होगी, जहां पार्टी बहुमत तो नहीं हासिल कर सकी है लेकिन उसके लिए सरकार बनाने की स्थिति बनी हुई है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा था कि पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में इन मदों पर चर्चा की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी इस बैठक में शिरकत करने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त बोर्ड इन राज्यों में चयनित विधायकों के साथ बैठक के लिए पर्यवेक्षकों के नामों की भी घोषणा करेगा।

भाजपा संसदीय बोर्ड लगा सकती है इन पर मुहर!

शनिवार को घोषित पांच राज्यों के चुनाव परिणामों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड पूरी तरह भगवा रंग में रंग गया। यूपी में भाजपा ने इतिहास रचा है। इस जीत के बाद से गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, दिनेश शर्मा, यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और योगी आदित्यनाथ सीएम पद की रेस में है। हालांकि अंतिम फैसला बीजेपी संसदीय की बैठक में होगा।

LIVE TV