
नई दिल्ली| कांग्रेस नेता टॉम वडक्कन ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में जीत के लिए सब्जबाग दिखाए हैं और मतदाताओं को जल्द ही यह अहसास हो जाएगा, जब पार्टी अपने चुनावी वादों को पूरा करने में नाकाम साबित होगी। वडक्कन ने कहा, “भाजपा ने सब्जबाग दिखाकर उत्तर प्रदेश में चुनाव जीत लिया है और सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी, जब वे ये वादे पूरे करने में नाकाम होंगे।”
भारतीय जनता पार्टी
कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य की विधानसभा की 403 में से 300 से अधिक सीटों पर भाजपा के आगे चलने के मद्देनजर आई है।
उन्होंने कहा कि गोवा में यह दिखाई दे रहा है, जहां पार्टी वादे पूरे करने में नाकाम रही और कांग्रेस के साथ उसका कड़ा मुकाबला चल रहा है।
उन्होंने कहा, “भाजपा (गोवा में ) चुनाव हार गई, क्योंकि उसने वहां की जनता को किए वादे पूरे नहीं किए।”
उत्तराखंड में कांग्रेस की शर्मनाक हार के बारे में वडक्कन ने कहा कि कांग्रेस के प्रमुख नेता भाजपा में शामिल हो गए, जिसके कारण पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।
भाजपा ने उत्तराखंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए विधानसभा की 70 में से 57 सीटें जीत ली हैं। वहीं कांग्रेस के हाथ केवल 11 सीटें लगी हैं।
कांग्रेस नेता ने आम आदमी पार्टी (आप) पर भी निशाना साधा और कहा कि आप को दिल्ली में अपने खराब प्रदर्शन के कारण पंजाब में हार का सामना करना पड़ा है।
वडक्कन ने कहा, “पंजाब की जनता ने निश्चित तौर पर दिल्ली में आप के काम को देखते हुए ही यह फैसला किया है।”