
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। 11 मार्च को नतीजे आने से पहले पांचों राज्यों का एग्जिट पोल आ चुका है।
जानें, Exit Poll में किसको कितनी सीटें-
आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में भाजपा आगे है। वहीं यूपी के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में कांटे की टक्कर होती दिख रही है। यहां भाजपा को 32, कांग्रेस को 30 सीटें, बीएसपी को 4 सीटें और निर्दलीय विधायकों को करीब चार सीटें मिलती दिख रही हैं। गोवा में फिर से बीजेपी सरकार बन सकती है। वहीं केजरीवाल की आप का खाता खुलना भी मुश्किल लग रहा है।
पंजाब के एग्जिट पोल के नतीजे भाजपा को निराश करने वाले हैं। यहां अकाली दल और बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है, गठबंधन को 4 से 7 सीटें मिल रही हैं। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। एग्जिट पोल में कांग्रेस को 62 से 71 तक सीटें मिल रही हैं। वहीं आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर की पार्टी बनती हुई दिख रही है।
इस एग्जिट पोल के अनुसार मणिपुर में पिछले तीन बार से सत्ता में काबिज कांग्रेस को झटका लग सकता है। इस बार के चुनाव में राज्य में बीजेपी बड़े दल के तौर पर उभरकर सामने आ सकती है। बीजेपी को 28 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस 20 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है। अन्य को 12 सीटें मिल सकती हैं।
यूपी सबसे अहम-
यूपी के पहले फेज में बीजेपी को 33 से 39 सीटें मिलने का अनुमान। पश्चिमी यूपी में बीजेपी को 32 फीसदी वोट मिलने का अनुमान। एसपी को 28 फीसदी और बीएसपी को 26 फीसदी वोट का अनुमान। सीटों के लिहाज से बात की जाए तो बीजेपी को 33 से 39 सीटें मिलने का अनुमान। एसपी को 20 से 26 सीटें मिलने का अनुमान। बीएसपी को 12 से 16 सीटें मिलने की संभावना है।
वहीं दूसरे फेज में एसपी को बढ़त मिलती दिख रही है। बीजेपी-15 से 21, एसपी-कांग्रेस- 37 से 43 , बीएसपी- 7 से 11, अन्य-0 से 2 सीटें मिल सकती हैं।
तीसरे फेज की 69 सीटों पर बीजेपी को 33 फीसदी, एसपी-कांग्रेस को 34 फीसदी और बीएसपी को 23 फीसदी वोट मिलने का अनुमान।
चौथे फेज में बीजेपी 27 से 33 सीटें, एपी-कांग्रेस को 16 से 22 सीट, बीएसपी को 2 से 6 सीटें, अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान।
पांचवें फेज की 52 सीटों पर बीजेपी को 31 फीसदी, एसपी-कांग्रेस को 34 फीसदी और बीएसपी को 25 फीसदी वोट मिलने का अनुमान।
छठे फेज की 49 सीटों पर बीजेपी को 32 फीसदी, एसपी-कांग्रेस को 31 फीसदी और बीएसपी को 26 फीसदी वोट मिलने का अनुमान। बीजेपी को 18 से 24 सीटें, एसपी-कांग्रेस को 14 से 20 और बीएसपी को 8 से 12 सीटें मिल सकती है।
सातवें फेज की 40 सीटों पर बीजेपी को 33 फीसदी, एसपी-कांग्रेस को 29 फीसदी, बीएसपी को 26 फीसदी और अन्य को 12 फीसदी वोट मिलने का अनुमान। बीजेपी को 15 से 21 सीटें, एसपी-कांग्रेस को 9 से 15 सीटें, बीएसपी को 6 से 8 सीटें और अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है।
कुल मिलाकर यूपी की 402 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 164 से 176, एसपी-कांग्रेस को 156 से 169, बीएसपी को 60 से 72 और अन्य को 2 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है।