टेम्पो पलटने से एक की हुई दर्दनाक मौत, आधा दर्जन लोग घायल….
सहारनपुर:- थाना जनकपुरी क्षेत्रान्तर्गत देहरादून रोड हाइवे राकेश कैमिकल चौकी के पास सवारियों से भरकर तेज़ गति से गागलहेड़ी जा रहा टैम्पू अनियंत्रित होकर पलटा। टैम्पू के निचे दबने से जेल चुंगी निवासी शुभम की हुई दर्दनाक मौत। आधा दर्जन लोग घायल। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मृतक के परिजनों में मचा कोहराम। थाने में परिजनों का रो-रो कर भूरा हाल। घटना करीब सुबह 11 बजे हुई|